दिग्विजय सिंह चैट मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का तीखा तंज, बोले- कांग्रेस का हाथ- पाकिस्तान के साथ...
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के चैट मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुटमणी है, अभिन्न अंग है, ये कांग्रेस ही थी जिसने कश्मीर में धारा-370 लगाने का पाप किया था. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने, भाजपा सरकार ने धारा-370 हटा दी, अब देश में दो विधान, दो निशान नहीं हैं.;
भोपाल. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के चैट मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुटमणी है, अभिन्न अंग है, ये कांग्रेस ही थी जिसने कश्मीर में धारा-370 लगाने का पाप किया था. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने, भाजपा सरकार ने धारा-370 हटा दी, अब देश में दो विधान, दो निशान नहीं हैं.
लेकिन अब फिर पाकिस्तान की भाषा बोल रही है. उनके नेता दिग्विजय कहते हैं धारा 370 हटाने पर पुर्विचार किया जाएगा? क्या पुनर्विचार करेगी कांग्रेस ?, क्या फिर धारा-370 थोप के अलगाववाद को हवा देगी? आतंकवाद को प्रश्रय देगी, कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ. यह कांग्रेस की पाकिस्तानी मानसिकता है. जो पाकिस्तान कहता है वही कांग्रेस कहती है. सोनिया जी जवाब दो, देश आपसे जवाब चाहता है.
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस पर चैट के दौरान कथित तौर पर कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने पर विचार करेंगे. दावा किया जा रहा है कि इस चैट में एक पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद था.