CM SHIVRAJ : शिवराज ने काफिला रूकवा कर बच्चे के साथ खिंचवाई तस्वीरें, वीडियो हो रहा वॉयरल

CM SHIVRAJ : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है। जिसमें सड़क किनारे से गुजर रहे उनके काफिले को आवाज लगा कर एक बच्चे ने मामा.....मामा.....करते हुए रूकवाया और उनके साथ अपनी फोटो खिंचवाने का निवेन किया।;

Update: 2023-08-26 10:47 GMT

CM SHIVRAJ : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) का एक और वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वॉयरल (Viral) हो रहा है। जिसमें सड़क किनारे (Road Side) से गुजर रहे उनके काफिले को आवाज लगा कर एक बच्चे ने मामा.....मामा.....करते हुए रूकवाया और उनके साथ अपनी फोटो खिंचवाने का निवेन किया।

मुख्यमंत्री शिवराज ने भी बच्चे की भावनाओं को समझते हुए काफिले को रूकवाया उसे अपने पास बुलाया और तस्वीरें दीं। इस दौरान आस पास खडे लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज के लिए उनकी प्रशंसा में नारेबाजी की।

भाजपा प्रवक्ता ने की प्रशंसा

इस घटना का वीडियो भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने शेयर कर हुए ट्वीट किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मामा.....मामा.....एक फोटो ,बस एक फोटो , मामा के साथ भांजे-भांजियों का अपने मामा के प्रति इस प्रकार का स्नेह और मामाजी का भी उनके प्रति वैसा ही अपनापन, सहजता, सरलता निश्चित तौर पर ऐसे दृश्य दिल को छू जाते है कि अपने प्यारे मामाजी को छोटे-बड़े सभी कितना स्नेह करते है।

इस वॉयरल वीडियो में दिख रहा लड़का मुख्यमंत्री शिवराज को अपने बीच पाकर बेहद खुश और उत्सुक नजर आ रहा है। तो वहीं इस वीडियो में शिवराज के साथ फोटो शेयर करते युवक ने शिवराज की प्रशंसा में जमकर नारेबाजी भी की। बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज ने सड़क के किनारे से जा रहे बच्चों को देखकर अपने काफिले का रूकवाया और उनके साथ तस्वीरें भी साझा की थीं। 

Tags:    

Similar News