MP NEWS ; CM शिवराज ने चुनाव के बताए नतीजे, कहा- BJP को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिलेगी, जल्द बनेगा मैहर लोक
सीएम ने कहा कि चुनाव में बहन बेटियों और किसानों का भरपूर समर्थन मिला लाडली बहनों ने खुलकर बीजेपी को वोट दिया इंट्री इंकेंबेंसी नही बल्कि सरकार का विश्वास की वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ा है ,तीन तारीख को जनादेश ईवीएम से बाहर आएगा;
उज्जैन ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में महज कुछ दिनों का समय बचा है। ऐसे में प्रत्याशी जहां फुर्सत के पाल बीता रहे है, तो वही सीएम शिवराज प्रदेश के दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज अपनी पत्नी के साथ मैहर पहुंचे, जहा मां शारदा की विधिवत पूजा अर्चना की ,इसके बाद सीएम ,शारदा प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान पुजारी स्व देवी प्रसाद जी के निज निवास आवास जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान शिवराज ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुआ कहा कि इस बार भी चुनाव में जीत भाजपा की होगी। क्योकि प्रदेश के नागरिकों ने चुनाव में बीजेपी का साथ दिया है।
मैहर में माई की कृपा से ही मैहर लोक बनेगा
बता दें कि एक निजी कार्यकर्म में शामिल होने के लिए शिवराज अपनी पत्नी के साथ मैहर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने सबसे पहले देवी प्रसाद जी के निज निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।देवी प्रसाद जी का 15 नवंबर को निधन हुआ था। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए शिवराज ने कहा कि मां शारदा से देश प्रदेश से खुशहाली की मन्नत मांगी है ।मैहर में माई की कृपा से ही मैहर लोक बनेगा उसका स्थल चयन चल रहा ।
चुनाव को लेकर शिवराज का बड़ा खुलासा
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि चुनाव में बहन बेटियों और किसानों का भरपूर समर्थन मिला लाडली बहनों ने खुलकर बीजेपी को वोट दिया इंट्री इंकेंबेंसी नही बल्कि सरकार का विश्वास की वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ा है ,तीन तारीख को जनादेश ईवीएम से बाहर आएगा और , अब तक सबसे बड़ी जीत बीजेपी को मिलेगी। जिसके बाद शिवराज भोपाल के लिए रवाना हो गए।