सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अब लाड़ली बहनाओं को 1 नही मिलेंगे 3 हजार रूपए!
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना लाकर बड़ा दाव खेला है। मुख्यमंत्री शिवराज ने शनिवार को प्रदेश की करीब सवा करोड़ महिलाओं के खाते में 1 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर कर दी है। सीमए शिवराज ने जबलपुर में आयोजित एक समारोह में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की है। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए महिलाओं को 1 हजार की जगह 3 हजार रूपये महीना देने की घोषणा की है।;
MP News : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना लाकर बड़ा दाव खेला है। मुख्यमंत्री शिवराज ने शनिवार को प्रदेश की करीब सवा करोड़ महिलाओं के खाते में 1 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर कर दी है। सीमए शिवराज ने जबलपुर में आयोजित एक समारोह में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की है। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए महिलाओं को 1 हजार की जगह 3 हजार रूपये महीना देने की घोषणा की है।
दरअसल, सीएम शिवराज ने जबलपुर में लाडली बहनों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा की आज बहनों के खातों में 1 हजार रूपये ट्रांसफर कर इस योजना की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा की जल्द ही इस राशि को बढ़ाकर 1250, इसके बाद 1500 रूपए कर दी जाएगीह। समय आने पर बहनों के खातों में 3 हजार रूपये तक ट्रांसफर किए जाएंगे।
कार्यक्रम में क्या बोले सीएम शिवराज
जबलपुर में कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना की शुरूआत इसलिए की गई है ताकि मेरी बहनों को कोई दिक्कत नहीं आए। मेरी गरीब बहनें लाभान्वित हो। उनकी छोटी छोटी जरूरते पूरी हो। इस दौरान सीएम शिवराज ने एक ऐलान करते हुए कहा कि अब 21 साल की बेटी को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अब तक 23 साल की उम्र से ऊपर की बहनों को ही इस योजना में शामिल किया गया था।
सरकार करेगी बचत
कार्यक्रम के बाद मीडिया ने सीएम शिवराज से सवाल किया की योजना की राशि बढ़ाने से प्रदेश की वित्तीय सेहत पर क्या असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि मैने सभी गणित लगा लिए है। सरकार योजना के लिए बचत करेगी।