ELECTION 2023; विस चुनाव को लेकर आयोग की तैयारी पूरी, अक्टूबर के पहले हफ्ते में आचार संहिता लागू, तारीखों का हुआ खुलासा

Update: 2023-10-02 16:07 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के साथ साथ चुनाव आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। चुनाव होने में महज एक महीने का समय बचा है। जिसको देखते हुए हर पार्टी जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। तो वही दूसरी तरफ बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी उमीदवारो की सूची जारी करने जा रही है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस अक्टूबर के पहले हफ्ते में एक साथ 150 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है। इसके साथ ही चुनाव आयोग 10 अक्टूबर से पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकती है।

6 अक्टूबर के आस-पास आचार होगा लागू

इसके साथ ही प्रदेशभर में 6 अक्टूबर के आस-पास आचार संहिता लग सकता है. विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार आयोग ने नए वोटर्स के नाम जोड़ना, हटाना और वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम लगभग पूरा कर लिया है। तो वही दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के लिए 4 अक्टूबर को फाइनल सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

चुनाव की तैयारी लगभग पूरी

बता दें कि बीजेपी द्वारा अभी तक तीन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसको देखते हुए यह तो साफ हो गया है,बीजेपी ने चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तय कर लिए। है। तो वही दूसरी तरफ लोगों को कांग्रेस की सूची का इंतजार है। इस बारे में कांग्रेस का कहना है कि वो सूची जन आक्रोश यात्रा खत्म होने के बाद नाम जारी करेंगी। ताकि नामों को लेकर यात्रा के दौरान किसी तरह का विवाद न हो। अनुमान अनुसार कांग्रेस आचार संहिता लागू होने से पहले उम्मीदवारों का नाम जारी कर सकती है।

Tags:    

Similar News