MP Election: प्रियंका गांधी को पार्टटाइम नेता बताने पर भड़की कांग्रेस, सुप्रिया ने डॉयरेक्ट किया पीएम को टारगेट
प्रियंका गांधी को पार्ट टाइम नेता बोलने पर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सिंधिया पर पलटवार कर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछिए कि वह पार्ट टाइम नेता है या फुल टाइम। जिनकी बोलती उन्होंने बार-बार बंद कर दी।;
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर बंद होने के बाद अब सोशल मीडिया पर सोशल वॉर जारी है। दरअसल, मामला यह है कि ज्योतिरादित्या सिंधिया ने बीते दिन कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को पार्टटाइम नेता बता दिया जिसके बाद हीं एमपी कांग्रेस ने बीजेपी के उपर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछिए कि वह पार्ट टाइम नेता है या फुल टाइम। जिनकी बोलती उन्होंने बार-बार बंद कर दी।
अंग्रेजों से मिले हुए थे जयाजीराव सिंधिया
सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर लिखकर कहा है कि सिंधिया जी जहां तक इसका उल्लेख तो खुद मोदी सरकार की आजादी के अमृत महोत्सव की वेबसाइट में यह कहकर किया था कि जयाजीराव सिंधिया अंग्रेजों से मिले हुए थे। जब रानी लक्ष्मी बाई ने अपने प्राणों की आहुति दी। श्रीनेत ने कहा कि मेरे द्वारा इस खबर को सार्वजनिक करने पर आपने वो पेज वेबसाइट से हटवाया था। उन्होंने कहा कि सवाल यह नहीं है कि हम क्या बोलते और सोचते है। आपको चिंता तो यह करनी चाहिए कि आपके आका और आपकी सरकार आपके परिवार के बारे में क्या सोचती है।