FIR on Congress Candidate : कांग्रेस प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, दर्ज हुई एफआईआर

बीना विधानसभा 35 की प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है। ये महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री भी हैं।;

Update: 2023-11-10 05:18 GMT

सागर। बीना विधानसभा 35 की प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है। ये महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री भी हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रत्याशी द्वारा प्रशासन की अनुमति के बिना मंडी में राजनैतिक सभा आयोजित की गई थी। जिसके चलते इनपर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

प्रदेश में चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिसके चलते प्रत्येक प्रत्याशी को किसी भी प्रकार की आमसभा या रैली के लिए प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य है। ऐसा न किया जाने पर प्रत्याशी पर कार्रवाई किए जाने का प्रावधान भी है। लेकिन बीना विधानसभा 35 की कांग्रेस प्रत्याशी व महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री निर्मला सप्रे द्वारा इन नियमों की अनदेखी की गई है। जिसके तहत पुलिस ने सप्रे पर अफआईआर दर्ज कर ली है। बताया गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सप्र द्वारा 6 नवंबर को कृषि उपज मंडी प्रांगण में कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक सभा की गई थी। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा की गई इस सभा की शिकायत किए जाने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए सप्रे पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर बीना थाने में कांग्रेस प्रत्याशी एवं अन्य कार्यकर्ताओं पर आदर्श आचार संहिता और कलेक्टर द्वारा जारी धारा 144 के उल्लंघन तथा आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News