MORENA NEWS: बीजेपी समर्थक पर कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे ने चलाई गोली, आधा दर्जन बदमाशों ने किया हमला, मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, यह घटना काेतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी समर्थक व पूर्व सरपंच खेमसिंह गुर्जर अपनी बहन के घर आया था। वापस अपने घर लौटने के दौरान गणेशपुर के शासकीय स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी।;
मुरैना ; मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रदेश के करीबन 5 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर अपने लिए आगामी 5 साल की सरकार का चयन कर लिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर मुरैना से सामने आ रही है। जहां आधादर्जन से अधिक बदमाशों ने बीजेपी समर्थक व पूर्व सरपंच पर गोलियां बरसाकर उन्हें घायल कर दिया। जिसका जिम्मेदार घायल बीजेपी नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे को ठहराया है। इसके बाद आनन फानन में बीजेपी नेता के घर वालों ने उन्हें इलाज के लिए मुरैना अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उनका इलाज जारी है।
अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, यह घटना काेतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी समर्थक व पूर्व सरपंच खेमसिंह गुर्जर अपनी बहन के घर आया था। वापस अपने घर लौटने के दौरान गणेशपुर के शासकीय स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और बदमाश मौके से भाग निकले। तो वही घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।