MP News : कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, मामला हुआ दर्ज

चुनावों के साथ ही प्रदेश में लागू हो चुकी है आचार संहिता। आचार संहिता लागू होने के बाद सभी प्रत्याशियों को हर कदम फूंक-फूंक कर रखना होता है।;

Update: 2023-11-11 11:49 GMT

छतरपुर। चुनावों के साथ ही प्रदेश में लागू हो चुकी है आचार संहिता। आचार संहिता लागू होने के बाद सभी प्रत्याशियों को हर कदम फूंक-फूंक कर रखना होता है। यदि ऐसा न किया गया तो आचार संहिता के उल्लंघन के चलते कार्रवाई कर दी जाती है। आचार संहिता के उल्लंघन का एक और किस्सा सामने आया है। जिससे साबित होता है कि आचार संहिता धार्मिक गतिविधियों पर भी नकेल कस देती है।

दरअसल छतरपुर जिले की एक विभानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव की पत्नी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। बताया गया है कि बिजावर की बड़ी माता मंदिर में चुनावी भाषण देने के बाद भेंट स्वरूप इनके द्वारा महिलाओं को रुपए दिए गए थे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बिजावर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव की पत्नी अनुपमा यादव कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के कलश में रुपए डालते दिखाई दे रही है। इस वीडियो के आधार पर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एफएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई इनपर धारा 188,171(E) की तहत बिजावर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News