MP : घोड़ी पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे BJP नेता, कांग्रेस ने कहा- 'जनता ही लौटाएगी बारात'

चुनाव प्रचार करने पहुंचे एक भाजपा नेता की एंट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-07-19 15:10 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं। उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों के नेता मैदान में उतर गये हैं। वहीँ बीजेपी और कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाने की कवायद में जुट गई है। इसी बीच चुनाव प्रचार करने पहुंचे एक भाजपा नेता की एंट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल उपचुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी के सांसद और एक अन्य नेता घोड़े पर चढ़कर लोगों से वोट मांगने पहुंचे हुए थे। बीजेपी के चुनाव चौपाल अभियान के तहत आज सांवेर के खजुरिया गांव में बैठक होनी थी, इसमें शामिल होने के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष और सांसद अलग अंदाज में पहुंचे।

इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर दू्ल्हा बनकर घोड़े पर बैठे दिखाई दिए तो सांसद शंकर लालवानी भी घोड़े पर सवार होकर चौपाल में पहुंचे। इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के लिए ये नेता अनोखे अंदाज में वोट मांगने पहुंचे थे।

इस संबंध में प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा कि- 'उनके नेताओं को गांव वालों ने घोड़े पर सवार कराया। इसका संदेश यही है कि बीजेपी की सैन्य टुकड़ी मैदान में उतर चुकी है। ये बीजेपी का घुड़सवार दस्ता है, जो तुलसी सिलावट को जिताने के लिए ही चुनावी रण में उतरा है।' सांवरे के खजुरिया गांव में अपने नेताओं की इस स्टाइलिश प्रचार को बीजेपी ने फेसबुक पर भी लाइव किया।

इस पर कांग्रेस भी ने मौका नहीं छोड़ा और बीजेपी के नेताओं के घोड़े पर सवार होने को लेकर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने तंज कसते हुए कहा कि- जिस तरह से बीजेपी के सांसद और जिलाध्यक्ष घोड़े पर सवार होकर चुनाव प्रचार पर निकले हैं, उससे ये बात सच साबित हो रही है कि सरकार लड़ेगी चुनाव और जनता लड़ेगी कोरोना से। इंदौर में रोज 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं, लेकिन बीजेपी को सिर्फ सत्ता दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि सांसद शंकर लालवानी, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर और तुलसी सिलावट एक बात जान लें, आप कितना भी घोड़ी पर बैठकर सांवेर की जनता के पास चले जाइए, जनता आपकी बारात को लौटा देगी, क्योंकि वो समझदार है। जनता यह जानती है कि किस तरह बीजेपी ने उसके मत के साथ विश्वासघात किया है। 

Tags:    

Similar News