mp poster politics : पोस्टर मामले में कांग्रेसी नेता पहुंचे थाने, शिकायत दर्ज करा कर की कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश में पोस्टर की राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है। इस मामले में जहां विपक्ष सत्ता पक्ष पर तरह तरह के आरोप लगा रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष इसे कांग्रेस की आपसी कलह का नतीजा बता रहा है। भोपाल के मनीषा मार्केट में लगे कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर को लेकर अब काग्रेंसी नेता और कार्यकर्ता चूनाभट्टी थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंच चुके हैं।;

Update: 2023-06-23 13:32 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में पोस्टर (poster) की राजनीति (politics) पूरी तरह से गरमाई (high) हुई है। इस मामले में जहां विपक्ष सत्ता पक्ष पर तरह-तरह के आरोप (allegation) लगा रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष इसे कांग्रेस की आपसी कलह का नतीजा बता रहा है।  भोपाल के मनीषा मार्केट में लगे कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर को लेकर अब काग्रेंसी नेता और कार्यकर्ता चूनाभट्टी थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंच चुके हैं।

पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस मुद्दे पर शुक्रवार सुबह से कांग्रेसी नेताओं के बयान आने शुरू हो गये थे। भोपाल के एक चौराहे पर कमलनाथ के विवादित पोस्टर लगाये गये जिसे लेकर कांग्रेस सीधे भाजपा पर हमला कर रही है।

कमलनाथ का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद विवादित पोस्टर पर कहा है कि मुझ पर राजनीतिक जीवन में कभी कोई आरोप नहीं लगे। अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार था तो बीजेपी ने इतने दिनों में कोई जाँच क्यों नही की..? पिछले 3 साल से सत्ता में है। उन्होंने कहा कि हमारे देश का सबसे भ्रष्ट प्रदेश मध्य प्रदेश है और देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं।

आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि भाजपा मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं लेकिन प्रदेश की जनता सच्चाई जानती है। भारतीय जनता पार्टी का हर एक नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है प्रदेश में जब तक भ्रष्टाचार नहीं हो सकता जब तक मुख्यमंत्री उसमें भागीदार ना हो। कमलनाथ ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं जनता मेरी गवाह है। इस मामले को भाजपा पूरी तहर इसे कांग्रेस की ही अंतहकलह का नमूना बता रही है। 



Tags:    

Similar News