MP Election Result 2023: चुनाव के रिजल्ट को लेकर कांग्रेस ने बनाई बड़ी रणनीति! 230 प्रत्याशियों को बुलाया भोपाल
Congress Candidate Training: मध्य प्रदेश कांग्रेस रविवार को अपने सभी 230 विधानसभाओं के प्रत्याशियों को विशेष ट्रेनिंग देगी। हर विधानसभा से 2-2 एजेंट भी प्रशिक्षण में शामिल होंगे। ईवीएम में होने वाली संभावित गड़बड़ी के बारे में सभी प्रत्याशियों और एजेंट को जानकारी दी जाएगी।;
MP Election Result 2023: भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर हो चुकी है। अब सभी नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं। 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। कई सीटों पर हार जीत का अंतर बहुत कम होता है। ऐसे में मतगणना में एक-एक वोट सही तरीके से गिना जाए। इसके लिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों सतर्क नजर आ रहे हैं। कांग्रेस इस मामले में बीजेपी से एक कदम आगे दिख रही है।
कांग्रेस देगी प्रत्याशियों को ट्रेनिंग
मतगणना की तारीख से एक हफ्ते पहले रविवार को सभी 230 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी भोपाल में जुटेंगे। यहां सभी प्रत्याशियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। कांग्रेस प्रत्याशी अपनी-अपनी विधानसभा से दो-दो बूथ एजेंट को भी साथ लेकर आएंगे। भोपाल से ट्रेनिंग लेने के बाद यह एजेंट अपने अपने विधानसभा कार्यालय में जाकर सभी बूथ कार्यकर्ताओं को मतगणना की बारीकियां सिखाएंगे। प्रत्याशियों और एजेंट को मतदान के समय पूरी तरह मुस्तैद रहने, किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर आपत्ति लेने की बातें समझाई जाएंगी। बिना किसी दबाव में मतगणना पर नजर बनाए रखने की बात भी समझाई जाएगी।
सभी 230 प्रत्याशियों को प्रशिक्षित किया जाएगा कि 3 दिसंबर को ईवीएम की गड़बड़ी कैसे रोका जाये, काउंटिंग पर नजर के साथ मतगणना केंद्रों पर क्या सावधानी बरती जाये। सहित कई मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अध्यक्ष कमल नाथ के बंगले पर होना तय हुआ है। कमलनाथ खुद इस प्रशिक्षण में मौजूद रहेंगे और प्रत्याशियों के मन में उठने वाले सवालों का समाधान करेंगे।