विधायक ने दी पटवारी को धमकी, बोले- 'तुझे और तेरे साहब को देख लूंगा'
आरोप है कि अवैध निर्माण नहीं करने देने पर आलोट विधायक मनोज चावला की पटवारी को खुलेआम धमकी तुझे भी और तेरे साहब को भी देख लूंगा अवैध निर्माण रोकना मत। पढ़िए पूरी खबर-;
रतलाम। सोशल मीडिया में एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में आलोट विधायक मनोज चावला एक पटवारी को खुलेआम अपने कर्तव्य का पालन करने पर डरा-धमका रहे हैं। पटवारी भी पूरी हिम्मत के साथ उनसे स्पष्ट कह रहे हैं कि वह शासन की मंशा के विपरीत कोई अतिक्रमण नहीं होने देंगे, उसके बाद विधायक उनसे कहते हैं- 'मैं तेरे को और तेरे साहब को भी देख लूंगा और जहां पर अतिक्रमण हो रहा है वहां पर भी आऊंगा।'
पूरा मामला आलोट विधानसभा क्षेत्र के बोरखेड़ी गांव का है, जहां पर स्वप्नेश बिडवान पटवारी के रूप में पदस्थ हैं उनका एवं आलोट विधायक मनोज चावला का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में आलोट विधयक मनोज चावला पटवारी से पूछते हैं कि इन दिनों आप कहां पर कार्यरत हैं पटवारी अपना कार्य क्षेत्र बोरखेड़ी एवं भोजाखेड़ी बताते हैं उसके बाद मनोज चावला पूछते हैं कि बरखेड़ा में मदन सिंह बागरी जो मकान बना रहे हैं, उसको लेकर तुम्हें क्या दिक्कत है तो पटवारी बोलते हैं कि सर वह सरकारी जमीन पर बना रहे हैं। इसलिए नहीं बन सकता। इस पर मनोज चावला बिफर जाते हैं और चिल्लाते हुए फोन पर कहते हैं कि पूरा देश सरकारी जमीन पर खड़ा है, तुम्हें क्या दिक्कत है।
इस पर पटवारी उनको समझाते हैं कि सर हमें आदेश मिला है कि पुराने जो अतिक्रमण हैं उस पर भविष्य में कार्रवाई होगी परंतु अभी किसी भी नए इस प्रकार के अतिक्रमण को सख्ती से रोका जाए। इसलिए मैं नहीं होने दे सकता और यदि वह करना चाहते हैं तो लिखित में कुछ भी मुझे लाकर दे, जिससे मैं ऊपर बता सकूं या फिर पंचायत का कुछ लिखा दिखाएं, फिर मनोज चावला कहते हैं मदन सिंह बागरी को मकान बनाकर रहना है वह कहां पर रहेगा उसके घर में झगड़ा हो रहा है, उसे अलग मकान बनाकर रहना है। इसलिए तुम उसे मकान बनाने दो।
उन्होंने आगे कहा- मुझे मालूम है कहां अवैध निर्माण हुए हैं इस पर पटवारी प्रतिरोध करते हैं और बोलते हैं मैं अपने साहब को अवगत करा दूंगा। इस पर पुनः मनोज चावला बोलते हैं ठीक है तुम तुम्हारे साहब को अवगत करा दो मैं तुम्हें और तुम्हारे साहब को भी देख लूंगा और जहां मकान बन रहा है। वहां पर भी मैं आऊंगा उनसे बोल देना। यह पूरी ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। उल्लेखनीय है कि मनोज चावला अक्सर सुर्खियों और विवादों में रहते हैं।
बता दें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल के दौरान एक मुहिम शुरू की थी, जिसमें अवैध निर्माण एवं भू माफियाओं को नेस्तनाबूद करना कांग्रेस शासन का सबसे बड़ा नारा था और उनके द्वारा उनके विधायकों मंत्रियों को भी यही सीख दी गई थी कि वह भी इसका अनुकरण करें। अभी भी यदा-कदा कमलनाथ अपनी इस योजना को ट्विटर पर साझा करके उसकी यादें लोगों को दिलाते रहते हैं। वहीं प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अवैध भू माफियाओं अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है।