Congress Party Delhi Meeting : कांग्रेस पार्टी की दिल्ली बैठक फिर टली, इस बड़ी वजह से टालनी पड़ी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में 26 मई को प्रस्तावित बैठक एक बार फिर टल गई है। अब यह बैठक जून के पहले सप्ताह में हो सकती है। जानकारों की माने तो कर्नाटक में मंत्रिमण्डल विस्तार की वजह से बैठक को आगे बढ़ाया गया है।;
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में 26 मई को प्रस्तावित बैठक एक बार फिर टल गई है। अब यह बैठक जून के पहले सप्ताह में हो सकती है। जानकारों की माने तो कर्नाटक में मंत्रिमण्डल विस्तार की वजह से बैठक को आगे बढ़ाया गया है।इधर बैठक में शामिल होने मध्यप्रदेश के कुछ अपेक्षित नेता दिल्ली भी पहुंच गए है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 26 मई को मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा प्रदेश के लिए बनाई गई हाईपावर समिति के सदस्य भी मौजूद रहने थे।
अजय सिंह, गोविंद सिंह पहुंचे दिल्ली
बैठक में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मौजूद रहने वाले थे, किन्तु कर्नाटक में मंत्रिमण्डल विस्तार की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और डीके शिवकुमार के व्यस्त रहने की वजह से उपस्थित नहीं हो पा रहे थे, जिससे यह बैठक टाल दी गई। बताया गया है कि बैठक में भाग लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सहित कुछ और नेता गुरुवार को दिल्ली पहुंच गए हैं।