Phool Singh Baraiya : मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता का बड़ा दावा, कहा अपना मुंह काला करा लूंगा
Phool Singh Baraiya :मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। नेताओं ने दावे ठोकना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कई योजनाओं को शुरू करने का दावा किया है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस के एक बड़े दलित नेता ने अनोखा दावा किया है।
दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और दलित नेता फूल सिंह बरैया ने कहा है कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव से पहले सेमी फाइनल है और इसे हमे भारी बहुमत के साथ जीतना है। क्योंकि जब हम सेमीफाइनल जीतेंगे तब ही हम फाइनल में बीजेपी को चित करेंगे। बरैया ने आगे कहा कि प्रदेश में बीजेपी को 30 सीटें जीतने के लाले पड़ रहे है, अगर प्रदेश में भाजपा की 50 सीटों से अधिक सीटे आती है तो मैं संसद भवन के सामने अपना हाथों से अपना मुंह काला कर लूंगा।
बरैया ने यह बात बीते शनिवार को मुुरैना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान कही। मुरैना में कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया था। जिसमें फूल सिंह बरैया ने कहा की पीएम मोदी दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे है। सभी राजनैतिक संस्थानों के मुखिया राष्ट्रपति होते है, पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे है, यह अनैतिक और असंवैधानिक है। यह सरकार गलत है। देश के 21 राजनैतिक दल इसका विरोध कर रहे है। राष्ट्रपति आदिवासी समाज से आती है, इसलिए बीजेपी इसका विरोध कर रही है। इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी के दिलों में आदिवासियों के लिए कोई जगह नहीं है, कोई सम्मान नहीं है।
कांग्रेस को मिलेगा पूर्ण बहुमत
फूल सिंह बरैया ने कार्यकर्ता सम्मेल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हुए कुछ सर्वे से पता चला है कि कांग्रेस को प्रदेश में स्पष्ट बहुमत मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वे में कांग्रेस को करबी 160 से 164 सीटे मिल रही है। जबकि प्रदश्ेा में भाजपा को 50 सीटें से भी कम सीटे नहीं मिल रही है। बरैया ने आगे कहा की विधानसभा चुनाव होने में हमारे पर 4 महीनों का वक्त बचा हुआ है। हम भाजपा को 50 का आंकड़ भी नहीं छूने देंगे।