MP Elections 2023: विस चुनाव से पहले कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, कमलनाथ, सुरजेवाला सहित अन्य नेता मौजूद, नामों पर मंथन जारी

इस बैठक का आयोजन दिल्ली में कांग्रेस वॉर रूम में किया गया है। जिसमे स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र, अजय लल्लू, कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, गोविंद सिंह, अरुण यादव, जीतू पटवारी समेत अन्य नेता शामिल है।;

Update: 2023-10-03 07:34 GMT

भोपाल ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों शोरों से चालू है। कुछ ही दिनों में प्रदेशभर में अचार सहिता लागू किया जाएगा। चुनाव की घड़िया नजदीक आता देख कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जा रहा है। इसके साथ ही आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी द्वारा आज कोई एहम मुद्दों पर चर्चा कर फैसला लिया जा सकता है।

बैठक में कांग्रेस के ये दिग्गज नेता शामिल

बता दें कि इस बैठक का आयोजन दिल्ली में कांग्रेस वॉर रूम में किया गया है। जिसमे स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र, अजय लल्लू, कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, गोविंद सिंह, अरुण यादव, जीतू पटवारी समेत अन्य नेता शामिल है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस द्वारा अक्टूबर के पहले हफ्ते में प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की जा सकती है।

प्रियंका गांधी के दौरे के बाद होगी लिस्ट जारी

विस चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा अभी तक तीन सूची जारी की गई है। जिसमे 79 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। अब सभी को कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार है। इसमें कांग्रेस 100 से ज्यादा नामों का एलान कर सकती है। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि पार्टी सात अक्तूबर के बाद कभी भी सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक पांच अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी धार जिले के मोहनखेड़ा आएंगी। उनके दौरे को देखते हुए यह फ़ाइनल किया गया है कि यात्रा और दौरा खत्म होने के बाद प्रत्याशियों के नामों का खुलासा किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News