Adivasi Swabhiman Yatra : कांग्रेस निकाले आदिवासी स्वाभिमान यात्रा, 36 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के बढ़ते मामलों को लेकर और शिवराज सरकार को घेरने के लिए आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है। कांग्रेस की यह सीधी जिले से शरू होगी जो 17 जिलों की 36 विधानसभाओं से गुजरक झाबुआ तक पहुंचेगी। इस बात की जानकारी आज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने दी।;

Update: 2023-07-16 13:47 GMT

Adivasi Swabhiman Yatra : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस आदिवासियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के बढ़ते मामलों को लेकर और शिवराज सरकार को घेरने के लिए आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकालने जा रही है। कांग्रेस की यह सीधी जिले से शरू होगी जो 17 जिलों की 36 विधानसभाओं से गुजरक झाबुआ तक पहुंचेगी। इस बात की जानकारी आज प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने दी।

विक्रांत भूरिया ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में हर दिन कानून व्यवस्था बदहाल हो रही है, ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा जिस दिन प्रदेश के किसी कोने से हिंसक खबरें ना आ रही हो। आदिवासियों पर अत्याचार अब एक आम घटना ही तरह बनकर रह गयी हैं, बीजेपी के विधायक प्रतिनिधि एक आदिवासी के चेहरे पर मूत्रपात करने जैसे घृणित कृत्य को अंजाम दे रहे है। इंदौर में दो आदिवासी भाइयों को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया, बीते कुछ महीनों पहले ही महू में पुलिस की गोली से आदिवासी युवक ने अपनी जान गंवाई थी।

भूरिया ने कहा है कि आदिवासी भाईयों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर हमने यह तय किया है कि हम अब सड़क पर उतरकर प्रदेश भर के आदिवासी भाई-बहनों के बीच जाएंगे और उनको बताएंगे की यह वही सरकार है जो आपको आदिवासी भी मानने से इनकार करती है। यह वही सरकार है जो लागातर आदिवासी हितों के लिए बनाए गए पेसा कानून को कमज़ोर करने के प्रयत्न कर रही है।

विक्रांत भूकिर ने बताया कि सीधी जिले से आदिवासी स्वाभिमान यात्रा की शुरूआत की जाएगी। जो प्रदेश के 17 जिलों से होते हुए 36 विधानसभाओं में पहुंचेगी और आदिवासी जन की आवाज़ बनेंगी। यात्रा कुल 20 दिन की होगी जिसमें एक दिवस का हॉल्ट 30 जुलाई को होगा। इस यात्रा का समापन हम 7 अगस्त 2023 को झाबुआ में होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News