MP NEWS: कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन आज, कमलनाथ, दिग्विजय सहित कई नेता शामिल

प्रदेश के 17 जिलों की 36 विधानसभाओं से यात्रा गुजरने के बाद इसका समापन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय और कमलनाथ सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे और जनता को आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बीजेपी पर निशना साधेंगे।;

Update: 2023-08-07 07:31 GMT

भोपाल :मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कमर कास ली है। चुनाव को लेकर प्रदेश के दोनों ही बड़ी पार्टियों ने जनता को साधने को लेकर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। इसी कड़ी में जहां बीजेपी ने आदिवासी वर्ग को साधने के लिए विकास यात्रा निकाली तो वही कांग्रेस ने आदिवासी वोट बैंक को देखते हुए आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाली। जिसकी शुरुआत सीधी से हुई और समापन आज झाबुआ में किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश के 17 जिलों की 36 विधानसभाओं से यात्रा गुजरने के बाद इसका समापन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय और कमलनाथ सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे और जनता को आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बीजेपी पर निशना साधेंगे।

महासमापन कार्यक्रम में जगह जगह लगाए गए पोस्टर

बता दें कि प्रदेश के सीधी से 19 जुलाई से प्रारंभ हुई आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 17 जिलों की 36 विधानसभाओं से होती हुई 6 अगस्त को जोबट पहुंची। जोबट से 7 अगस्त को आज सुबह 8 बजे आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकलेगी। जो सुबह 10 बजे झाबुआ के ग्राम कागजर पहुंचेगी। जहां यात्रा का महासमापन कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके लिए झाबुआ में भव्य तैयारियां की गई हैं। पूरे नगर में जगह जगह पोस्टर लगाए गए है। इस आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का नेतृत्व राजु टेकाम और डा विक्रांत भूरिया कर रहे हैं।

आदिवासियों के साथ अत्याचार के बैक टू बैक मामले सामने आए

इस कार्यक्रम में दिग्गी, कमलनाथ सहित युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अजय सिंह सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। इस सभा के दौरान सभी जनता के सामने आदिवासी वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर चर्चा करेंगे और जनता का विश्वास हासिल कर सत्ता में वापसी का प्रयास करेंगे। बता दें कि सीधी पेशाब कांड और गोलीकांड के बाद लगातार प्रदेश में आदिवासियों के साथ अत्याचार के बैक टू बैक मामले सामने आए आ रहे है। जिसका असर कहीं न कहीं आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा।

17 जिलों से गुजरी आदिवासी स्वाभिमान यात्रा

कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रदेश के 17 जिलों से होकर गुजरेगी जिनमें 36 आदिवासी बाहु्ल्य विधानसभा सीट शामिल हैं. ये सीट हैं- सीधी, धौहानी, ब्योहारी, मानपुर, जयसिंहनगर, जैतपुर, अनूपपुर, पुष्पराजगंज, डिंडोरी, शाहपुर, निवास, मंडला, बिछिया, बैहारी, पारसवाड़ा, बारघाट, लखनादोन, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, टिमरनी, हरसूद, पंधाना, नेपानगर, भीकनगांव, भगवानपुरा, सेंधवा, पानसेमल, बड़वानी, कुक्षी, मनावर, धरमपुरी, गंधवानी, जोबट और झाबुआ ।

Tags:    

Similar News