TIKAMGARH NEWS; MP में खून से लाल हुई सड़क ! ट्रक की चपेट में आने से कांस्टेबल की मौत, घटना CCTV में कैद

मिली जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षक का नाम यशवंत यादव है। जो की कोतवाली में पदस्थ था। जो बीती रात नौकरी कर घर लौट रहा था। इस दौरान जिला अस्पताल चौराहे के मोड़ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कांस्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से पुलिस आरक्षक यशवंत यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।;

Update: 2023-10-17 11:07 GMT

टीकमगढ़; मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। सड़क हादसे के चलते आए दिन लोगों की मौत हो रही है। जिसको देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार तरफ तरफ के अभियान चलाए जा रहे है। बावजूद इसके हादसों का ग्राफ कम होने के चलते बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे ही भीषण सड़क हादसे की ताजा खबर प्रदेश के टीकमगढ़ से सामने आई है। जहां ट्रक की चपेट में आने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई। बता दें कि ये भीषण सड़क हादसा टीकमगढ़ के जिला अस्पताल चौराहे का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ट्रक ने बाइक सवार कांस्टेबल को मारी जोरदार टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षक का नाम यशवंत यादव है। जो की कोतवाली में पदस्थ था। जो बीती रात नौकरी कर घर लौट रहा था। इस दौरान जिला अस्पताल चौराहे के मोड़ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कांस्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से पुलिस आरक्षक यशवंत यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लेकिन यह दर्दनाक हादसा घटना स्थल पर लगे CCTV कमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को साबुत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही आरोपी का ट्रक को भी जब्त कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News