परिवहन और राजस्व विभाग में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
उन्होंने कहा है कि आज सुबह से ही मैंने बसों की चेकिंग की और जिन बसों में कमी पाई गई, उन बसों को जब्त कराया और जिन बसों में ज्यादा ही कमी थी, उनका फिटनेस टेस्ट किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-;
सागर/जैसीनगर। मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री अपनी विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसीनगर में महिला स्व सहायता समूहों को ऋण वितरित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि आज सुबह से ही मैंने बसों की चेकिंग की और जिन बसों में कमी पाई गई, उन बसों को जब्त कराया और जिन बसों में ज्यादा ही कमी थी, उनका फिटनेस टेस्ट किया गया है।
इसके अलावा परमिट निरस्त करने की बात आएगी तो परमिट भी बसों का निरस्त किया जाएगा। आज निरीक्षण के दौरान कुछ अच्छी बसें भी मिली, जिनकी स्थिति अच्छी थी। उन्होंने आगे कहा कि यह औचक निरीक्षण अभियान लगातार चलेगा, बसें ही नहीं ट्रांसपोर्ट कार्यालय को भी चेक करेंगे साथ ही रास्ते में ओवरलोडिंग बसों को भी पकड़ेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अब परिवहन के साथ ही राजस्व विभाग में भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। हम तहसीलों का भी निरीक्षण करेंगे साथ ही यह भी देखेंगे की तहसीलों के पास आरआई, पटवारी, तहसीलदार एसडीएम के पास कोई व्यक्ति बार-बार आवेदन दे रहा है और काम नहीं हो रहा तो आवेदन का वह काम क्यों नहीं हो रहा। आवेदन कब से लंबित है इसको ना केवल देखेंगे अगर अधिकारी काम नहीं कर रहा तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह सरकार पूरी तरह से आम जनता की सरकार है और जनता से जो वादे करके सत्ता में आए हैं, उन वादों को पूरा किया जाएगा।