MP news : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने किया हड़ताल का ऐलान, चार माह से नहीं मिला वेतन
शिवपुरी में पिछोर ब्लॉक के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भी रोक रखा है। जिससे तंग आकर आखिर ये लोग भी हड़ताल करने पर विवश हैं। कर्मियों ने ऐलान कर दिया है कि मंतलवार यानि कल से वे सभी कलम बंद हड़ताल पर होंगे।;
रिपोर्ट उमेश लोधी
शिवपुरी। एक तरफ जहां बड़ी-बड़ी सभाएं आयोजित हो रही हैं, प्रचार के लिए रैलियां निकाली जा रही हैं। विकास की बातें की जा रही हैं, एक दूसरे पर कीचड़ उड़ाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामान्य नागरिक अपनी तन्खा के लिए तरस रहा है। साधारण कार्यकर्ताओं की तकलीफें तो मानो नज़र ही नहीं आ रही। इसी सिलसिले में शिवपुरी में पिछोर ब्लॉक के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भी रोक रखा है। जिससे तंग आकर आखिर ये लोग भी हड़ताल करने पर विवश हैं। कर्मियों ने ऐलान कर दिया है कि मंतलवार यानि कल से वे सभी कलम बंद हड़ताल पर होंगे और यह हड़ताल तब तक चलती रहेगी जब तक उनका वेतन नहीं मिल जाता।
किया हड़ताल का ऐलान
आज शासकीय सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पिछोर के सामने पिछोर ब्लॉक के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने ऐलान किया है कि वे सभी कल यानि मंगलवार से कलम बंद हड़ताल पर होंगे। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो बताया कि पिछले चार महीने से उनको वेतन नहीं दिया गया है। वेतन आहरण न होने से उनका गुजारा नहीं हो पा रहा परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। इससे परेशान होकर उन्होंने कई बार आला अधिकारियों को इस बात से अवगत भी कराया, कई आवेदन भी दिए। लेकिन परेशानी जस की तस बनी हुई है। न ही कोई उनकी परेशानी पर ध्यान दे रहा है न ही उनके हालात पर। इससे तंग आकर सभी कर्मचारियों ने इस कलम बंद हड़ताल का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने आज सीबीएमओ को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बस यही कहकर टाल दिया जाता है कि भोपाल से आईडी बंद है हम इसमें कुछ नहीं क सकते।