कोरोना बिस्फोट: हॉट स्पॉट बन रहे इंदौर, भोपाल, मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 1320 संक्रमित मिले, अब मास्क के बिना पेट्रोल-डीजल नहीं

मध्यप्रदेश में कोरोना का बिस्फोट जारी है और प्रदेश के इंदौर-भोपाल शहर कोरोना के हॉट स्पॉट बन रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1320 संक्रमित मिले हैं। इनमें से इंदौर के 584 एवं भोपाल के 246 मामले हैं। इसके अलावा जबलपुर में 92, सागर में 38, छिंदवाड़ा में 5 और होशंगाबाद में 4 केस मिले हैं। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने तय किया है कि अब मास्क के बिना वाहन मालिकों को पेट्रेाल एवं डीजल नहीं मिलेगा। भोपाल में आज से शुरू होने वाला विज्ञान मेला भी रद्द कर दिया गया है। पहले से चल रहे भोजपाल मेले की अनुमति कलेक्टर ने निरस्त कर दी है। सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए एस्मा लागू कर दिया गया है।;

Update: 2022-01-07 06:16 GMT

भाेपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का बिस्फोट जारी है। प्रदेश के इंदौर-भोपाल शहर कोरोना के हॉट स्पॉट बन रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1320 संक्रमित मिले हैं। इनमें से इंदौर के 584 एवं भोपाल के 246 मामले हैं। इसके अलावा जबलपुर में 92, सागर में 38, छिंदवाड़ा में 5 और होशंगाबाद में 4 केस मिले हैं। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने तय किया है कि अब मास्क के बिना वाहन मालिकों को पेट्रेाल एवं डीजल नहीं मिलेगा। भोपाल में आज से शुरू होने वाला विज्ञान मेला भी रद्द कर दिया गया है। पहले से चल रहे भोजपाल मेले की अनुमति कलेक्टर ने निरस्त कर दी है। सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए एस्मा लागू कर दिया गया है।

प्रदेश में एस्मा लागू किया

प्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार ने एस्मा लागू कर दिया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत डॉक्टर, नर्स समेत स्वास्थ्य से जुड़े कर्मी काम करने से इनकार नहीं कर सकते हैं।

कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई

मप्र स्टेट बार काउंसिल के पत्र को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने वर्चुअल बैठक बुलाई और फिजिकल के साथ ही कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई का आदेश जारी कर दिया। प्रदेश के अन्य न्यायालयों में भी वर्चुअल सुनवाई का निर्णय हो सकता है।

Tags:    

Similar News