#Corona: पुलिस पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने घेरकर लाठियां बरसाई, देखिये वीडियो
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया है। वजह, पुलिस चाहती थी कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की पाबंदी का पालन करें, ग्रामीण भीड़ के साथ फागुन मेला मनाने पर तुले हुए थे। कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों का बचाव किया। पढ़िए पूरी खबर-;
बैतूल। फागुन का मेला बंद करवाने गए 4 पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया है। भैंसदेही थानाक्षेत्र के सिहार गाँव की यह घटना है।
नशे में धुत्त ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर मारपीट की है। कुछ स्थानीय युवकों ने ही पुलिसकर्मियों को भीड़ से बचाया। हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं।
कोरोना के चलते फागुन के मेलों को प्रतिबंधित किया गया है, इसीलिए पुलिसकर्मी वहां भीड़ बढ़ने से रोकने गए थे। मेले की खबर मिलने के बाद पुलिसकर्मी वहां के लिए रवाना हुए थे। देखिये वीडियो :-