भोपाल। तीन चार दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना ने प्रदेश में अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। तीसरी लहर में पहली बार रविवार को एक साथ कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई। इंदौर में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत होने के साथ 1784 नए मरीज मिले है। इसके अलावा रायसेन, रतलाम और उज्जैन में एक-एक मौत हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी भोपाल में 1936 मिले है। वहीं जबलपुर में 660, सीहोर में 300 और ग्वालियर में 228 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में रविवार को कोरोना 9 हजार 305 नए मरीज मिले है। इनमें 10 हजार 616 लोग स्वस्थ हुए है।
----