CORONA VIRUS UPDATE : राजधानी में मिले 47 नए मरीज, 17वीं बटालियन के 7 जवान भी संक्रमित
एक क़्वारेंटाइन सेंटर से भी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के चलते हालात बेकाबू और खौफनाक होते जा रहे हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं आज राजधानी भोपाल में 47 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं।
जानकारी के मुताबिक भिंड से आये एसएएफ की 17वीं बटालियन के 7 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ये जवान 2 महीने से राजधानी में कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे थे।
इसके साथ ही रातीबड़ के एक क़्वारेंटाइन सेंटर से भी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं बंगरसिया के सीआरपीएफ कैंपस में आज फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इसके अलावा 25वीं बटालियन का भी एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है।
राजधानी के हॉटस्पॉट क्षेत्र समेत अलग-अलग इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी में आज 4 से लेकर 12 साल तक के 4 बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।