JABALPUR NEWS: लोकायुक्त की रिश्वतखोरी के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई जारी, 20 हजार रिश्वत लेते पटवारी और दलाल गिरफ्तार

आरोपी पटवारी ने किसान जितेंद्र पटेल सिहोरा से जमीन का नामांतरण करने के चलते 20 हजार की घूस मांग रहे थे। जिसकी शिकायत किसान ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस में की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया और रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फ़िलहाल आरोपियों से पुलिस थाने में पूछताछ जारी है।;

Update: 2023-08-16 13:02 GMT

जबलपुर :रिश्वतखोरी के खिलाफ इन दिनों मध्यप्रदेश की लोकयुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। ताकि घूसखोरी को प्रदेश से पूरी तरह खत्म किया जा सके। इसी कड़ी में लोकायुक्त ने प्रदेश के अलग अलग विभाग में छापेमार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में आज लोकायुक्त को एक और सफलता हाथ लगी है। जहां किसान के जमीन का नामांतरण करने के एवज में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी और दलाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार लिया।

जमीन का नामांतरण करने के चलते मांगी थी रिश्वत

बता दें कि आरोपी पटवारी ने किसान जितेंद्र पटेल सिहोरा से जमीन का नामांतरण करने के चलते 20 हजार की घूस मांग रहे थे। जिसकी शिकायत किसान ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस में की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए प्लान बनाया और रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फ़िलहाल आरोपियों से पुलिस थाने में पूछताछ जारी है।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

इस बारे में जानकारी देते हुए लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि पटवारी देवीदीन पटेल और दलाल शारदा पटेल ने किसान जितेंद्र पटेल पिता हल्केराम पटेल ग्राम सिंगोद पनागर निवासी से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। दोनों के बीच दस हजार रुपये में बात तय हो गई। इसके बाद जितेंद्र ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की। बुधवार जितेंद्र पटेल सिहोरा के मझगवां स्थित पटवारी कार्यालय पहुंचा। जैसे ही आरोपियों ने पैसे लिए वैसे ही लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। इस मामले में फ़िलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

Tags:    

Similar News