पुलिस को देख पेड़ पर चढ़ा इनामी बदमाश, हत्या के मामले में 1 साल से था फरार
- इस हत्या के मामले में 9 आरोपी थे जिनमें से 7 आरोपियों को गौरिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर-
;
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस की टीम ने 1 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद पुलिस के जवानों को पेड़ पर चढ़कर बदमाश को पकड़ना पड़ा। 1 साल से फरार चल रहे आरोपी का नाम शंकर राजपूत है, इसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी जिस हत्या के मामले में 1 साल से फरार था इस हत्या के मामले में 9 आरोपी थे जिनमें से 7 आरोपियों को गौरिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपियों पर तो दो-दो हजार का इनाम पुलिस ने घोषित किया गया था। इन आरोपियों पर कुल 14,000 रुपए का इनाम पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा घोषित किया गया था। मामले में मात्र एक आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष है और एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी गौरिहार एवं उनकी टीम उप निरीक्षक कुलदीप सिंह यादव ,आरक्षक 1165 हरिशरण यादव, महिला, राजीव सैनी, कपिंद्र घोष, कुलदीप राय, हरिराम वर्मा आरक्षक ज्योति, आरक्षक 56 दृगपाल सिंह, कमलेश सिंह, चालक आरक्षक धर्मेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।