आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से करोड़ों की ठगी, अधिकारी के नाम पर ठगने वाले UP और MP में पकड़ाये

गिरोह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रांसफर और पद्दोनत्ति का लालच देकर ठगता था। इस गिरोह के लोग प्रदेश के अलग-अलग जिलों की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ठगी कर चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-06-24 10:55 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में महिला एवं बाल विकास के अधिकारी के नाम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ठगने वाला गिरोह पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रांसफर और पद्दोनत्ति का लालच देकर ठगता था। इस गिरोह के लोग प्रदेश के अलग-अलग जिलों की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ठगी कर चुके हैं।

मामला हबीबगंज थाना का है, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रांसफर और पद्दोनत्ति का लालच देकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस गिरोह के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी।

पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के लोग फर्जी सिम के जरिये कॉल से संपर्क करते थे और फिर फर्जी एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाते थे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने हबीबगंज पुलिस से मामले की शिकायत दी थी। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और मध्य प्रदेश के रीवा से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के पास से ठगी के पैसे और फर्जी सिम भी बरामद हुई है।

Tags:    

Similar News