राशन दुकानों से कम होगी भीड़, पीडीएस दुकानों का होगा अपडेशन

राजधानी की 405 पीडीएस दुकानों से बांटे जा रहे तीन लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को राशन लेने में आसानी होगी, दरअसल चुंनिंदा दुकानों पर राशनकार्ड अधिक अटैच होने की वजह से कुछ दुकानों पर भीड़ रहती है, जबकि कई दुकानों पर सन्नाटा रहता है।;

Update: 2022-12-12 14:20 GMT

चुनिंदा दुकानों पर नहीं लगेगी राशन लेने वालों की भीड़

भोपाल। राजधानी की 405 पीडीएस दुकानों से बांटे जा रहे तीन लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को राशन लेने में आसानी होगी, दरअसल चुंनिंदा दुकानों पर राशनकार्ड अधिक अटैच होने की वजह से कुछ दुकानों पर भीड़ रहती है, जबकि कई दुकानों पर सन्नाटा रहता है। ऐसे में बीपीएल परिवारों को परेशानी उठाना पड़ती है। जिसको देखते हुए पीडीएस दुकानों पर अटैच राशनकार्डों का अपडेशन किया जाएगा। इस व्यवस्था से दुकानों पर अटैच राशनकार्ड की संख्या बराबर हो जाएगी।

पिछले दो साल से शहर के सवा तीन लाख परिवारों को पीएम कल्याण और मप्र सरकार का डबल राशन बांटा जा रहा है। जिसकी वजह से महीने की सात तारीख से इन दुकानों पर राशन लेने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। यह राशन उपभोक्ताओं को दो बार में दिया जा रहा है। ऐसे में इन दुकानों पर महीना भर भीड़ बनी रहती है। जिसको देखते हुए जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने पीडीएस दुकानों पर अटैच बीपीएल परिवारों के अपडेशन का काम शुरु कर दिया है। इस व्यवस्था से सभी दुकानों पर अटैच परमिटों की तादाद को बराबर किया जाएगा। जिससे इन दुकानों पर भीड़ कम होने की उम्मीद है। हालांकि पोर्टिबिलिटी के तहत बीपीएल परिवारा अपनी पसंद की दुकान से राशन ले सकता है। 

Tags:    

Similar News