Cyber Crime : राजधानी में सायबर ठगों का आतंक बढ़ा, एक ही दिन में 8 नए मामले सामने आए
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन ठगी इतनी तेजी से बढ़ी है कि हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल पुलिस ने कुछ ही दिनों पहले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को यूपी के गाजियाबाद जाकर धर दबोचा था, लेकिन इधर भोपाल से ताजा समाचार यह है कि एक ही दिन में ऑनलाइन ठगी के 8 नए मामले सामने आ गए हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
भोपाल। राजधानी में सायबर ठगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ही दिन में ऑनलाइन ठगी के 8 नए मामले सामने आए हैं। भोपाल के 8 अलग-अलग थानों में ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसी से ओटीपी लेकर बैंक अकाउंट से रुपए सफाचट कर दिए गए, तो किसी से नौकरी के नाम पर ठगी की गई है। एक ही दिन में 2 लाख से ज्यादा की ठगी सायबर ठगों ने की है। बहरहाल, मामले में सायबर पुलिस और थानों की टीमें मिलकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में भोपाल पुलिस ने एमटेक, बीटेक की पढ़ाई करने के बाद अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठग गिरोह के चार सदस्यों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपी इतने शातिर हैं, कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों के भीतर देश के कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला लिया है। मध्यप्रदेश पुलिस ऐसे ठगों पर लगाम तो कस रही है, लेकिन लगातार सामने आ रहे नए मामलों के कारण पुलिस के सामने चुनौतियां अब भी मौजूद हैं।