गोविंदा के गानों पर डांस कर फेमस हुए डांसिंग अंकल के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, खुद कॉल कर बने ठगी के शिकार
गोविंदा के गानों पर डांस का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही फेमस हो गये थे संजीव श्रीवास्तव। मध्यप्रदेश से लेकर देश में डांसिंग अंकल के नाम से हुए फेमस।;
कुछ समय पहले ही गोविंदा के गानों पर डांस कर रातों रात फेमस हुए (Dancing Uncle) डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव एक कॉल करते ही ठगी का शिकार हो गये हैं। ठगों ने घर बैठे संजीव के खाते से एक लाख 8 हजार रुपये निकाल लिये। इसका पता उन्हें मोबाइल पर आए मैसेज से लगा। संजीव ने मामले की शिकायत एएसपी संजय साहू को दी है। पुलिस साइबर ठगों का पता लगाने में जुटी है।
सोशल मीडिया पर डांस की वीडियो वायरल होने पर फेमस हुए डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के विदिशा में रहते है। वह ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। हाल ही में वह अपने मोबाइल पर ऑनलाइन बैंक ट्रांजेक्शन (Online Transaction) कर रहे थे, लेकिन यह किसी वजह से नहीं हो पाई। इसको लेकर संजीव श्रीवास्तव ने गूगल से कस्टमर केयर नंबर लेकर कॉल किया। डांसिंग अंकल का यही एक स्टेप उनकी ठगी का कारण बन गया। उन्होंने गूगल से निकालकर एक टोल फ्री नंबर पर कॉल किया। इस पर कॉल उठाने वाले ने उनकी मदद करने के नाम पर मोबाइल में क्विक रिपोट एप डाउनलोड करा लिया। इसके बाद ठग ने बहुत ही आराम से उनके खाते से 1 लाख 8 हजार रुपये निकाल लिये।
बैंक से आए मैसेज से लगा ठगी का पता
जैसे ही मोबाइल पर बैंक की तरफ से एक लाख 8 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन का मैसेज आया डांसिंग अंकल को तभी ठगी का अहसास हो गया। उन्होंने तुरंत साइबर क्रिमिनल के मोबाइल नंबर पर कॉल भी किया, लेकिन उसने न तो कॉल उठाया और फिर नंबर बंद कर दिया संजीव श्रीवास्तव ने मामले की शिकायत एएसपी संजय साहू को दी है। उनकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों साइबर ठग गूगल पर कस्टमर केयर टोल फ्री से मिलते हुए नंबर डालकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।