Dabra Video : कांग्रेस विधायक का सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल से मचा हड़कंप!
मध्यप्रदेश की डबरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडिया में विधायक राजे और एक युवक अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इस मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई फरियाद नहीं पहुंची है।;
Dabra Video : मध्यप्रदेश की डबरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडिया में विधायक राजे और एक युवक अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इस मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई फरियाद नहीं पहुंची है।
मामले में कांग्रेस पार्टी ने इसे विधायक का निजी मामला बताया है। खबरों के अनुसार वीडिरूो 8 महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो को लेकर भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है... किसका है पता नहीं... बताया जा रहा था कि किसी कांग्रेस के विधायक का है...
सलूजा ने आगे लिखा है कि इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के एक विधायक श्री सुरेश राजे सामने आये है और वो कह रहे है कि उन्हें चार-पाँच माह से इस बात की जानकारी थी... कोई उन्हें मेसेज भेज रहा था , वीडियो का बोलकर 50 लाख माँग रहा था...
आश्चर्य इस बात का है कि वो एक जनप्रतिनिधि है , यदि कोई उन्हें मेसेज भेज रहा था , पैसे माँग रहा था तो उन्होंने ख़ुद जाकर इसकी अभी तक शिकायत क्यों दर्ज नहीं करवायी...? वीडियो वायरल होने के बाद वह यह सब जानकारी क्यों दे रहे है...? अभी तक चुप क्यों थे... वो कह रहे है कि इसमें उनकी पार्टी के नेताओ का भी षड्यंत्र हो सकता है , उनकी राजनीतिक हत्या की यह साज़िश है तो उन्हें वो कौन लोग है , उनके नाम सार्वजनिक करना चाहिये...?