BHIND NEWS; दलित युवक के साथ अज्ञातों ने की मारपीट, घर में लगाई आग, पीड़ित ने बीजेपी प्रत्याशी पर लगाया आरोप
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरपुरा गांव में जॉनी जाटव कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के पोलिंग बूथ एजेंट बनाया गया था। गांव के केशव सिंह जाटव ने आरोप लगाया कि जब आरोपी पोलिंग बूथ प्रभावित करने में सफल नहीं हुए तो उन्होंने एजेंट के घर में घुसकर पहले महिलाओं के साथ मारपीट की फिर रात के समय आग लगा दी।;
भिंड ; मध्य प्रदेश में दलितों और आदिवासियों के साथ अत्याचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सीधी पेशाब कांड के बाद से लगातार प्रदेश में एक के बाद एक दलितों के साथ बर्बरता की खबरे लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सीधी से सामने आई है। जहां भिंड मे दलित युवक के घर मे घुसकर अज्ञातों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उनके घर में आग लगाकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी अरविंद भदैरिया के समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पीड़ित ने आग का वीडियो किया वियरल
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरपुरा गांव में जॉनी जाटव कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के पोलिंग बूथ एजेंट बनाया गया था। गांव के केशव सिंह जाटव ने आरोप लगाया कि जब आरोपी पोलिंग बूथ प्रभावित करने में सफल नहीं हुए तो उन्होंने एजेंट के घर में घुसकर पहले महिलाओं के साथ मारपीट की फिर रात के समय आग लगा दी।इस दौरान घर में रखा ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। जिसका वीडियो पीड़ित ने सोशल मीडिया में वायरल कर इंसाफ की गुहार लगाई। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
दो दिन पहले BJP नेताओं ने कांग्रेस समर्थक को पीटा था
भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार देर रात भी BJP पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस समर्थक को पीटने का आरोप लगा था। पुलिस के एक्शन नहीं लेने पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे ने थाना प्रभारी अरविंद सिकरवार पर BJP प्रत्याशी और मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी ने इसे गलत बताया तो योगेश ने उनसे कहा कि आपके मोबाइल पर लगातार मंत्री के फोन आ रहे हैं। कॉल हिस्ट्री चेक कराएं। कांग्रेस का आरोप था कि जब कॉल हिस्ट्री की बात आई तो थाना प्रभारी का चेहरा फीका पड़ गया। बाद में आरोपियों पर केस किया गया था।