BHIND NEWS: हिंदू राष्ट्र की तर्ज पर दलित युवक के साथ मारपीट, जबरन लगवाए जय श्री राम के नारे, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार के मामले इन दिनों खुलकर सामने आ रहे है। जहां प्रदेश में एक युवक के साथ पेशाब कांड हुआ तो वही दूसरी तरफ दलित को जूते चटवाए गए। इतना ही नहीं अब एक और ताजा मामला मध्य प्रदेश के भिंड से सामने आया है। जहां एक दलित युवक को बेहरमी से पीटा गया। साथ ही उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे भी लगवाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-08-12 10:27 GMT

भिंड: मध्य प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार के मामले इन दिनों खुलकर सामने आ रहे है। जहां प्रदेश में एक युवक के साथ पेशाब कांड हुआ तो वही दूसरी तरफ दलित को जूते चटवाए गए। इतना ही नहीं अब एक और ताजा मामला मध्य प्रदेश के भिंड से सामने आया है। जहां एक दलित युवक को बेहरमी से पीटा गया। साथ ही उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे भी लगवाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

आपत्तिजनक शब्द भी बोलने के लिए किया मजबूर

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक पीड़ित को पीटते हुए जय श्री राम के नारे बोलने को कह रहा है । साथ ही दूसरा युवक पीड़ित का वीडियो बना रहा है। इतना ही नहीं युवक ने कुछ आपत्तिजनक शब्द भी बोलने के लिए मजबूर किया है। मामले को लेकर पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से तीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामला गोहद चौराहा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

देशभर से हिंदू राष्ट्र बनाने की उठ रही मांग

बता दें कि इन दिनों देशभर से हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग उठ रही है। जिसमे सबसे पहला नाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आता है। बागेश्वर महाराज के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपनी कथा में इसका जिक्र करते है। तो वहीं, उनके समर्थक भी भारी संख्या में कथा स्थल पहुंचकर हिंदू राष्ट्र की मांग का समर्थन करते हैं। लेकिन हिंदू राष्ट्र की मांग के बीच जबर्दस्ती किसी से जयश्री राम बुलवाना कितना सही नहीं है। फिलहल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Tags:    

Similar News