दमोह उपचुनाव : सीएम-वीडी शर्मा की मौजूदगी में राहुल लोधी ने भरा नामांकन, 15 से ज्यादा मंत्रियों ने किया स्वागत
नामांकन दर्ज कराने के बाद मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि यह सीट कुछ दिनों पहले तक मध्यप्रदेश भाजपा के लिए मुश्किलों वाली हो गई थी, क्योंकि….पढ़िए पूरी खबर-;
दमोह। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा आज दमोह पहुंचे। हेलीपैड पर 15 से अधिक मंत्रियों ने दोनों नेताओं का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री चौहान व प्रदेश अध्यक्ष शर्मा दमोह उपचुनाव (Damoh By Election) के लिए भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और जहां भाजपा प्रत्याशी के रूप में राहुल सिंह लोधी का नामांकन दर्ज कराया गया।
नामांकन दर्ज कराने के बाद मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि यह सीट कुछ दिनों पहले तक मध्यप्रदेश भाजपा के लिए मुश्किलों वाली हो गई थी, क्योंकि इस इलाके में प्रभाव रखने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जयंत मलैया (jayant Malaiya) की प्रत्याशी चयन को लेकर नाराजगी जाहिर हो रही थी। कहा जा रहा था कि वे राहुल सिंह लोधी (Rahul singh Lodhi) का विरोध करते हुए अपने पुत्र सिद्धार्थ मलैया (Siddharth Malaiya) को निर्दलीय (Independent) चुनाव लड़ा सकते हैं, लेकिन अंतत: मध्यप्रदेश भाजपा (MP BJP) के शीर्ष नेतृत्व ने मलैया परिवार को मना लिया। अब ऐसी कोई स्थिति नहीं है, ऐसा बीजेपी का दावा है।