Damoh Ganga Jamna School : स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक और भृत्य को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत , जानें मामला

दमोह जिले ( damoh ) के गंगा-जमना स्कूल ( ganga jamuna school ) में हिंदू छात्राओं को जबरन हिजाब पहनाने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है । खबर यह है कि स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक और भृत्य को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है । यह जमानत जबलपुर हाईकोर्ट ( jabalpur highcourt ) ने दी है ।;

Update: 2023-08-30 06:11 GMT

जबलपुर । दमोह जिले ( damoh  )  के गंगा-जमना स्कूल ( ganga jamuna school )  में हिंदू छात्राओं को जबरन हिजाब पहनाने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है । खबर यह है कि  स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षक और भृत्य को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है । यह जमानत जबलपुर हाईकोर्ट ( jabalpur highcourt )  ने दी है । अदालत द्वारा दिए आदेश मे  प्राचार्य असफा शेख, अनस अथर व भृत्य रुस्तम अली को जमानत दी गई है । 

जबलपुर  हाईकोर्ट ने जमानत को सशर्त जमानत दी है । यह जमानत जस्टिस दिनेश कुमार पॉलीवाल की कोर्ट से मिली है । जिसमें प्राचार्य असफा शेख, अनस अथर व भृत्य रुस्तम अली को जमानत दी गई है । 

दरअसल हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने, मंतातरण और बच्चों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने के मामले में गंगा जमुना स्कूल चर्चाओं में आया था और पूरे प्रदेश में यह मामला गर्माया हुआ था। स्कूल प्रबंधन के सदस्यों पर मामला दर्ज किया गया था, जिस मामले के तहत ही प्राचार्य असफा शेख, अनस अथर व भृत्य रुस्तम अली की गिरफ्तारी की गई थी ।   

Tags:    

Similar News