Damoh News : थानेदार बांट रहे आधार कार्ड बनवाने आए ग्रामवासियों को टोकन, लग रही लंबी कतारें
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए लोग काफी जद्दोजहद कर रहे हैं. मामला हटा ब्लॉक से सामने आया जहां आधार कार्ड सुधरवाने आए ग्रामीण लोगों ने 1 किलोमीटर लंबी कतार लगा ली.;
दमोह/हटा: मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए लोग काफी जद्दोजहद कर रहे हैं. मामला हटा ब्लॉक से सामने आया जहां आधार कार्ड सुधरवाने आए ग्रामीण लोगों ने 1 किलोमीटर लंबी कतार लगा ली. ऐसा एक दिन नहीं हुआ बल्कि बीते 3 दिनों से कतार का क्रम धीरे धीरे बढ़ता चला जा रहा था और इस बीच कुछ लोग आपस मे धक्का मुक्की करने लगे घबराए पोस्ट ऑफिस ने अधिकारियों ने हटा पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद हटा थाना प्रभारी ने थाने परिसर से ग्रामीणों को आधार कार्ड सुधरवाने के टोकन वितरित किए.तब कहि ग्रामवासियों के आधार कार्ड में सुधार हुआ.
जानकारी के लिए बता दें कि हटा ब्लॉक में 2.01 लाख आबादी वाले क्षेत्र में मात्र एक ही आधार कार्ड सेंटर है जिस कारण ग्रामवासियों को सूरज की पहली किरण उगते ही पोस्ट ऑफिस दफ़्तर के बाहर लाइन लगाकर खड़ा होना पड़ता है.आधार कार्ड में सुधार कार्य के चलते छोटे छोटे बच्चे को स्कूल छोड़ना पड़ा तो वहीं बड़ी बुजुर्ग माताएं/बहिने को अपना घर का चूल्हा,कामकाज छोड़ कतार में सुबह से लगी महिलाओ और पुरूष वर्ग की बढ़ती भीड़ से परेशान पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को पुलिस की मदद लेनी पड़ी और फिर क्या था खाखी बर्दी ने ग्रामीणों को टोकन बाटते हुए धीरे धीरे भीड़ कम की.