damoh suicide: ​फिल्टर पंप के अंदर कर्मचारी ने लगाई फांसी

हटा नगर पालिका परिसर के अंदर स्थित फिल्टर पंप के कमरे में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शहजाद खान पिता निसार खान उम्र 35 वर्ष निवासी हटा ने अज्ञात कारणों के चलते फिल्टर पंप के अंदर कमरे में केवल वायर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;

Update: 2023-08-27 10:44 GMT

एडिट संजीत धुर्वे

हटा। (hata suicide)नगर पालिका परिसर के फिल्टर पंप के अंदर एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। (Hata Municipality Complex)घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कर्मचारी ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।

दैनिक वेतन भोगी है कर्मचारी

जानकारी के अनुसार हटा (Hata Municipality Complex) नगर पालिका परिसर के अंदर स्थित फिल्टर पंप के कमरे में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी (hata suicide) शहजाद खान पिता निसार खान उम्र 35 वर्ष निवासी हटा ने अज्ञात कारणों के चलते फिल्टर पंप के अंदर कमरे में केवल वायर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस कर रही मामले की जांच

बताया जा रहा है कि (Hata Municipality Complex)रविवार सुबह शहजाद खान ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर हटा थाना पुलिस और नगर पालिका हटा का अमला मौके पर पहुंचा। मृतक का शव पंचनामा की कार्रवाई के बाद सिविल अस्पताल हटा भिजवाया गया। हटा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News