दतिया : हथियारबंद बदमाशों ने की व्यापारी से लूट, एक ही जगह पर दो माह में तीसरी वारदात
बैग में लगभग 50 हजार की नगदी, पीड़ित की शिकायत पर तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध। पढ़िए पूरी खबर-;
दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी के साथ तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि एक ही स्थान पर लूट की यह तीसरी घटना है।
घटना दतिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचशील नगर कॉलोनी की है, जहां अपनी दुकान बंद कर आ रहे इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी अमर बजाज को तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट लिया। इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी अमर बजाज अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में एफ सी आई गोदाम के पास रेकी कर बदमाश बाइक के सामने आ गए। रुपयों से भरा बैग छीन वह फरार हो गए।
बताया गया है बैग में लगभग 50 हजार की नगदी थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। आपको बता दें जहां यह लूट हुई है, वह रिहायशी इलाका है। एक ही स्थान पर दो माह में यह लूट की तीसरी वारदात है, इसलिए लूट की इन घटनाओं से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं।