दतिया : ड्यूटी के दौरान करंट लगने से लाइनमैन की मौत

ड्यूटी के दौरान 11kv लाइन पर काम कर रहा था, तभी अचानक लाइट आ जाने के कारण झुलसा। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-06-26 05:45 GMT

दतिया। जिले के अनुभाग भाण्डेर में लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन का नाम जीतेन्द्र राजपूत बताया जा रहा है। यह सालोन बी पंडोखर पावर हाउस पर कार्यरत था। जानकारी के मुताबिक लाइनमैन काम कर रहा था तभी अचानक लाइट आ जाने के कारण करंट से उसकी मौत हो गई।

यह घटना दतिया के ग्राम तालगांव की है, जहां लाइनमैन जीतेन्द्र राजपूत अपनी ड्यूटी के दौरान 11kv लाइन पर काम कर रहा था, तभी अचानक लाइट आ जाने के कारण करंट की चपेट में आ गया। घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी गई। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और जीतेन्द्र को भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया। 

Tags:    

Similar News