दतिया : लापरवाह ठेकेदारों और उन्हें साथ देने वाले सरकारी कर्मचारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बरसात के पूर्व पेयजल संबंधी कार्यों की एक समीक्षा बैठक ली। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-06-13 15:18 GMT

दतिया। आज जिला कलेक्ट्रेट में प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बरसात के पूर्व पेयजल संबंधी कार्यों की एक समीक्षा बैठक ली। बैठक में दतिया के कलेक्टर रोहित सिंह के अलावा जिले के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

मंत्री श्री मिश्रा ने 7 दिन के भीतर शहरों को नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध कराने एवं कार्यों में गुणवत्ता न होने पर ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे ठेकदारों का साथ देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने की बात भी अधिकारियों से कही है।

दतिया मिनी स्मार्ट सिटी के दर्जे में आता है, लेकिन दतिया की मुख्य सड़कें, उन्नाव रोड व ठंडी सड़के पूर्ण रूप से उखड़ी हुई है, इस बात को भी जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक में उठाया गया।  

Tags:    

Similar News