Jabalpur crime : नदी में तैरती मिली नाबालिग बहनों की लाश
जिले की एक नदी में दो बहनों की लाश मिली है। जिससे जिले में सनसनी का माहौल है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें आपस में बंधी हुई थी।;
जबलपुर। जिले की एक नदी में दो बहनों की लाश मिली है। जिससे जिले में सनसनी का माहौल है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें आपस में बंधी हुई थी। साथ ही दोनों बहनें नाबालिग भी थी।
जानकारी में सामने आया है कि जिले की हिरन नदी में दो बहनों की लाश तैरते हुए मिली है। दोनों ही बहनों के हाथ भी बंधे हुए थे। मामला जबलपुर के थाना बेलखेड़ा के कटाई घाट का बताया जा रहा है। दोनों बहनों का शव हिरन नदी के कटाई घाट से पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही ये दोनों बहने अभी नाबालिग भी हैं। पुलिस का कहना है कि ये दोनों ही बहनें दो दिन से लापता भी थी। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है अब जांच की जा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या।