Ujjain crime News: 4 साल की लापता बच्ची की 24 घंटे बाद बोरे में मिली लाश, परिजनों ने किया चक्काजाम, 3 आरोपी हिरासत में

मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक दिलदालने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चार साल की मासूम बच्ची की गाला घोटकर हत्या कर दी गई। जिसकी लाश हाल ही में पुलिस को एक नाले में मिली।;

Update: 2023-06-08 11:30 GMT

उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक दिलदालने वाली घटना सामने आई है। जहां एक चार साल की मासूम बच्ची की गाला घोटकर हत्या कर दी गई। जिसकी लाश हाल ही में पुलिस को एक नाले में मिली। जिसके बाद से आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम कर इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

6 जून की दोपहर से लापता थी बच्ची

बता दें कि बच्ची उज्जैन की कमल कालोनी से 6 जून को दोपहर से लापता हो गई थी। जिसके बाद परिजनों द्वारा लगातार बच्ची को ढूंढा जा रहा था। नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद बुधवार को मौके पर खुद एसपी पहुंचे और मुआयना कर जांच तेज करने के निर्देश दिए।

नाले में मिली मासूम की लाश

जिसके बाद बुधवार देर शाम को वाल्मीकि धाम आश्रम के समीप डायल 100 का ड्राइवर लघुशंका के लिए नाले के समीप रुका तो उसे बोरे में कुछ रखा होने की शंका हुई. उसने बोरे को देखा तो उसमें बच्ची की लाश मिली। इसके बाद ड्राइवर ने कंट्रोल रूम को सूचित किया. इसके बाद परिजनों ने शव की पहचान की। इस मामले में एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि तीन से चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने 3 आरोपियों को लिया हिरासत में

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यह तीनों उसी कमल कालोनी के पास रहते हैं, जहां से बच्ची गुम हुई थी। इन तीनों के सीसीटीवी फुटेज, काल डिटेल व मोबाइल लोकेशन निकाली जा रही है। इसके साथ ही तंत्र क्रिया करने के लिए बालिका का अपहरण करने की आशंका भी जताई जा रही है।

नूरी खान ने न्याय के लिए उठाई आवाज़

तो वही इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष नूरी खान ने आवाज़ उठाई है। जिसमे उन्होंने कहा उज्जैन में 4 साल की बेटी राजनंदनी अगवा हुई और बाद में उसकी लाश नाले में बोरे के अंदर मिली लेकिन प्रशासन मौन है और सरकार गूंगी हो गई है। जिसके बाद पीड़ित के घर पहुंचकर नूरी खान बेटी को न्याय दिलाने के लिए उसके घर पहुँचकर हक़ की आवाज़ उठाई।

Tags:    

Similar News