रंजिश पर युवक से छुरी से जानलेवा हमला, सिर और पेट में चाकू लगने से हालत नाजुक
छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित नवजीवन कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार रात दो बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सिर में दो जगह और पेट में चाकू लगने से युवक की हालत नाजुक है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।;
भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित नवजीवन कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक के पास मंगलवार रात दो बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सिर में दो जगह और पेट में चाकू लगने से युवक की हालत नाजुक है। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआई सुनील गुर्जर ने बताया कि लक्ष्मी नारायण अहिरवार (22) प्रेम नगर छोला में रहता है और प्राइवेट काम करता है। मंगलवार रात वह काम से नवजीवन कॉलोनी के पीछे रेलवे ट्रैक से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर उसे करण साहू और निखिल साहू मिल गए। आरोपियों ने लक्ष्मी नारायण को रोककर गालीगलौज करने की शुरू कर दी। लक्ष्मी ने उनका विरोध किया तो बात मारपीट पर आ गई और आरोपियों ने मारपीट करते हुए लक्ष्मी नारायण पर छुरी से हमला कर दिया। लक्ष्मी नारायण ने डॉक्टर को बताया था कि उसके साथ करण और निखिल साहू ने मारपीट की है, जबकि करण ने छुरी से हमला किया है। छुरी के हमले से लक्ष्मी नारायण के सिर में दो जगह गंभीर चोट है, जबकि पेट में भी गहरा घांव है। पुलिस ने लक्ष्मी नारायण के भाई अनिल अहिरवार की शिकायत पर आरोपी करण साजहू और निखिल साहू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।