युवक पर फरसे और लाठियों से जानलेवा हमला, दहशत के लिए फायरिंग भी की
हमलावरों ने फरसा, लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में जितेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं उसके दोनों हाथ भी मारपीट के दौरान तोड़ दिए। पढ़िए पूरी खबर-;
मुरैना। छत्तीसगढ़ के मुरैना में घर खाली करवाने के लिए एक युवक पर फरसे और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है हमलावरों ने हवाई फायरिंग करके दहशत बनाई फिर युवक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक के दोनों हाथ तोड़ दिए। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की।
मामला पोरसा थाना क्षेत्र के बुधारा गांव के पास का है, जहां कोडर पर बनी तिवरिया पर रहने वाले जीतेन्द्र तोमर (जीतू) उम्र 23 साल पर बोलेरो में बैठकर आये एक दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला कर लिया। हमलावरों ने फरसा, लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में जितेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं उसके दोनों हाथ भी मारपीट के दौरान तोड़ दिए। हमलावरों ने पहले हवाई फायर कर दहशत बनाई फिर मारपीट कर लहु-लुहान कर दिया।
बताया जाता है कि विवाद किसी खेत को लेकर पुराना चला आ रहा है। मारपीट करने वाले पक्ष ने जितेन्द्र के परिजनों को रहने के लिए यह तिवरिया अस्थाई रूप से दी थी। आज करीब एक दर्जन लोग इस तिवरिया को खाली कराने के लिए आये और गाली-गलौच करने लगे। जितेंद्र उस समय अपनी बहनों के साथ घर पर अकेला था। उसने कहा पापा को आ जाने दो। हम 1 तारीख के बाद खाली कर देंगे, लेकिन वह लोग नहीं माने और हवाई फायर कर दिया और जितेन्द्र पर हमला कर दिया हमले में जितेन्द्र जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने उस पर लाठी एवं फ़रसो से हमला कर दिया, जिससे जितेंद लघुलुहान हो गया।
फरियादी जितेंद्र व उसकी प्रत्यक्षदर्शी बहनों का कहना है कि घर में रखे दो लाख रुपये व एक सोने की चैन भी आरोपीगण मारपीट के बाद ले गए। यह सामान बहन की शादी के लिए उन्होंने रखा था। जितेंद्र को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने आरोपीगणों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।