मूकबधिर बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित राधापुरम कालोनी समरधा में मूकबधिर बीए की छात्रा ने फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर एम्स लेकर गए थे, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। मृतिका के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।;

Update: 2023-03-25 16:01 GMT

भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित राधापुरम कालोनी समरधा में मूकबधिर बीए की छात्रा ने फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारकर एम्स लेकर गए थे, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। मृतिका के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

प्रधान आरक्षक बद्री प्रसाद ने बताया कि प्रिया परते पिता स्वर्गीय इंद्रजीत परते (21) राधापुरम कॉलोनी समरधा में रहती थी। वह इंदौर के कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी। प्रिया मूकबधिर थी और सुन भी नहीं सकती थी। वह छुट्टियों में अपने घर आई हुई थी। घर में प्रिया के अलावा उसकी दो जुड़वा बहनें और मां है। एक बहन की शादी हो चुकी है वह अपने ससुराल में रहती है। दूसरी बहन होमगार्ड में जवान है। परिजन ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे के आसपास प्रिया ने अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे पर फांसी लगा ली थी। नजर पड़ते ही परिजन उसे एम्स लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News