Death Of Three Year Old Child : रिवर्स हो रही कार से टकराया तीन साल का मासूम, मौत

बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित अमराई परिसर में मंगलवार शाम कार रिवर्स करते समय तीन साल का मासूम कार के पिछले हिस्से से टकरा गया।;

Update: 2023-09-07 04:54 GMT

भोपाल। बागसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित अमराई परिसर में मंगलवार शाम कार रिवर्स करते समय तीन साल का मासूम कार के पिछले हिस्से से टकरा गया। इस हादसे में उसे अंदरूनी चोट आई थी। बेहोशी की हालत में कार ड्राइवर उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि कार से टकराने के कारण उसे सिर और पैर में चोट आई थी। अनुमान है कि सिर में आई अंदरूनी चोट होने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक पर लापरवाही पूर्वक कार चलाकर एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शनि मंदिर वाली गली, अमराई परिसर बागसेवनिया निवासी संतोष बाल्मीकि प्राइवेट काम करते हैं। उनकी पत्नी भी सफाईकर्मी बतौर प्राइवेट काम करती है। संतोष के परिवार में पत्नी के अलावा 7 साल की बेटी और 5 साल का बेटा समेत 3 साल का सबसे छोटा बेटा अर्जुन बाल्मीकि था।

कार लौटाने के लिए रिवर्स कर रहा था

अर्जुन मंगलवार शाम करीब सात बजे घर के पास खेल रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला सुजीत कुमार अपने परिजन के साथ कार से लेकर घर पहुंचा। सुतीज कुमार ट्रैवल्स का काम करता है। उसने उक्त कार अपने रिश्तेदार से मांगकर लाई थी। लिहाजा काम होने के बाद वह कार लौटाने के लिए रिवर्स कर रहा था। इसी बीच पीछे वाले बंफर पर अर्जुन टकरा गया। भनक लगते ही सुजीत ने कार रोकी और नीचे उतरकर देखा तो अर्जुन बेहोश हो चुका था।

दो घंटे बाद किया भर्ती

घटना के बाद सुजीत अपनी कार से अर्जुन को लेकर बागसेवनिया में निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां डॉक्टर ने बड़े अस्पताल जाने की सलाह दी। करीब तीन अस्पतालों में ले जाने के बाद उसे यही जवाब मिला था। अब सुजीत अर्जुन को कार से शाहपुरा स्थित बड़े अस्पताल में लेकर पहुंचा था। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्जुन का शव बरामद कर लिया था। बुधवार को शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। मामले की जांच कर रहे एसआई जसवंत सिंह ने बताया कि बच्चे के शरीर पर ऊपरी चोट और खरोंच के निशान नहीं थे। डॉक्टर ने बताया कि उसके सिर में अंदरूनी चोट आई थी और इसी से उसकी मौत हुई है। 

Tags:    

Similar News