mp governance news: मध्यप्रदेश में गठित होगा श्री राम पथ गमन न्यास, मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास की स्थापना का निर्णय लिया गया। बैठक में दतिया में हवाई पट्टी सहित कई अन्य निर्णय भी लिए गए।;
mp governance news: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में श्रीरामचंद्र पथ गमन न्यास की स्थापना का निर्णय लिया गया। बैठक में दतिया में हवाई पट्टी सहित कई अन्य फैसले भी लिए गए।
मंत्रिमंडल में ये भी निर्णय
मंत्रिमंडल ने सागर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय में 100 से 250 एमबीबीएस की सीट वृद्धि के लिए कैबिनेट ने स्वीकृत प्रदान कर दी है। प्रदेश सरकार ने अभावग्रस्त कलाकारों की वित्तीय सहायता 1500 से बढ़ाकर अब 5000 रुपए देने के फैसले पर भी स्वीकृित प्रदान कर दी है जिससे इन कलाकारों की आर्थिक समस्याएं भी दूर हो सकेंगी, ई नगर पालिका पोर्टल पर निर्णय लेते हुए इसके लिए जिसमें लगभग 200 करोड़ का अनुमानित व्यय निर्धारित किया गया है।
सरकार प्रत्येक जिले में 2 एफपीओ भी बनायेगी
सरकार ने इसके साथ ही मंदसौर में नया एसडीएम कार्यालय मल्लाहरगढ़ में बनाने की याेजना पर स्वीकृति प्रदान की है जिनमे 100 से ज्यादा की संख्या में पटवारी हल्के समाविष्ट होंगे, इसके लिए कुल 11 नए पद स्वीकृत भी किए गए हैं। सागर जिले में नीवीन अनुविभाग जैसीनगर में बनाने का निर्णय सरकार ने लिया है जिसमे तहसील, मंडल और उनके पद स्वीकृत का निर्णय 126 हल्के समाविष्ट होंगे। शिवराज कैबिनेट ने सीहोर में दोराहा नई तहसील के फैसले पर भी स्वीकृित दे दी है इस हल्के में 41 पटवारी शामिल होंगे। प्रदेश में किसानों के लाभ के लिए सरकार अब प्रत्तयेक जिले में 2 एफपीओ भी बनायेगी।