Deendayal Rasoi Yojana : दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ, 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
सीएम शिवराज स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल में पौधरोपण एवं दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत चलित रसोई केंन्द्रों का शुभारंभ किया।;
भोपाल। सीएम शिवराज स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल में पौधरोपण एवं दीनदयाल रसोई योजना अंतर्गत चलित रसोई केंन्द्रों का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत भोजन 5 रुपए में मिलेगा।सीएम शिवराज ने कहा कि दूर दूर से शहरों में मजदूर काम करने आते हैं, लेकिन उनकी खून पसीने की कमाई भोजन में ही चली जाती है। इसीलिए जो लोग शहरों में आए हैं उन्हें सस्ता भोजन मिल सके हमने ये योजना बनाई थी । पहले इस योजना में 10 रुपए में भोजन मिलता था और स्थाई था अभी तक 100 शहरों में ये दीन दयाल रसोई संचालित हो रहीं हैं अब हमने भोजन को 5 रुपए में देने का फैसला किया है।
सेवा ही हमारा धर्म है यही मेरा मंत्र है
भोपाल जैसे शहरों में रसोई तक पहुंचने में ही आधी मजदूरी चली जाती है इसलिए हमने अब इस रसोई को चलित रसोई बना दिया।जहां मजदूर और गरीब रहते है और अस्पतालों के आसपास हमारी ये रसोई पहुंचेगी। भविष्य में इस योजना का विस्तार करेंगे।सीएम ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय जी कहते थे दरिद्र ही नारायण है और उसकी सेवा ही हमारा धर्म है यही मेरा मंत्र है।