ELECTION 2023; MP में दलबदल जारी, पूर्व विधायक के भतीजे ने कांग्रेस का दामन थामा, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता
पोलिटिकल पार्टियों में अभी भी दलबदल जारी है। इसी कड़ी में आज मैहर के पूर्व विधायक के भतीजे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मनीष पटेल के कांग्रेस ज्वाइन करने से एक बार फिर बीजेपी सहित अन्य दलों को बड़ा झटका लगा है।;
मैहर; मध्य प्रदेश में चुनाव होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के पास प्रचार प्रसार के लिए केवल 9 दिन का समय शेष है। जिसको देखते हुए राजनीतिक दलों ने जनता को खुश करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। तो वही दूसरी तरफ पोलिटिकल पार्टियों में अभी भी दलबदल जारी है। इसी कड़ी में आज मैहर के पूर्व विधायक के भतीजे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। मनीष पटेल के कांग्रेस ज्वाइन करने से एक बार फिर बीजेपी सहित अन्य दलों को बड़ा झटका लगा है। तो वही कांग्रेस की ताकत दोगुना हो गई है।
पूर्व विधायक मथुरा पटेल के भतीजे है मनीष पटेल
बता दें कि मनीष पटेल पहले कांग्रेस के लिए काम करते थे। लेकिन साल 2018 में टिकट नहीं मिलने पर मनीष ने गोंडवाना पार्टी ज्वाइन कर ली थी। जहां पर उन्होंने पिछला चुनाव गोंडवाना पार्टी की टिकट से कांग्रेस के खिलाफ लड़ा था। तो वही अब उनके घर वापसी से मैहर को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी में मनीष का स्वागत धूमधाम से किया गया। इसी के साथ ही पार्टी की सदस्यता पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई। बता दें कि मनीष पटेल पूर्व विधायक मथुरा पटेल के भतीजे है।